सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने से हालत गंभीर, कैसी है नवाब की हालत?
Babli Rautela
2025/01/17 12:48:55 IST
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा घर में एक घुसपठिए के साथ हाथापाई में घायल हो गए थे.
Credit: Pinterestलीलावती अस्पताल में भर्ती
एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
Credit: Pinterestसैफ की प्लास्टिक सर्जरी
इलाज के दौरान अस्पताल की ओर से कहा गया कि बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो और गहरे घाव थे, जिन्हें डॉ. लीना जैन के नेतृत्व वाली प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक किया
Credit: Pinterestस्पाइनल फ्लूइड लीक
डॉक्टर ने कहा कि 'रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. 2.5 इंच का चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को रोकने के लिए उनकी सर्जरी भी की गई.'
Credit: Pinterestरिकवरी प्रोसेस में समय
चाकू के वार से होने वाली चोटें जानलेवा हो सकती हैं इसके लिए उसकी रिकवरी प्रोसेस में समय लग सकता है.
Credit: Pinterest24-48 घंटों तक ICU में रहेंगे
डॉ ने बताया कि,'सर्जरी के बाद, मरीजों को कम से कम 24-48 घंटों तक ICU में निगरानी में रखा जाता है. सुधार के बाद मरीजों को सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया जाता है.'
Credit: Pinterestदेखभाल और ड्रेसिंग
इस दौरान मरीजों को दर्द होना आम बात है ऐसे में घाव की देखभाल और ड्रेसिंग करनी होती है.
Credit: Pinterestसाइकोलॉजिस्ट की जरूरत
हालांकि घाव भराने तक की निगरानी करनी होती है और जो सदमा लगता है, उससे उबरने के लिए साइकोलॉजिस्ट की जरूरत लग सकती है.
Credit: Pinterest