न्यूयॉर्क की सड़कों पर रणबीर और माहिरा की वो हसीन शाम


पाकिस्तानी एक्ट्रेस

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इंडिया में भी काफी फेमस हैं. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं.

Credit: insta/mahirahkhan

शाहरुख खान की फिल्म

    माहिरा ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. हालांकि, इसके बाद वो किसी दूसरी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आईं.

Credit: insta/mahirahkhan

रणबीर संग रिलेशनशिप

    फिल्मों के अलावा माहिरा रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.

Credit: insta/mahirahkhan

बवाल हुआ था

    रणबीर और माहिरा की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसकी वजह से काफी बवाल हुआ था.

Credit: insta/mahirahkhan

सिगरेट पीती माहिरा

    दरअसल, साल 2017 में माहिरा और रणबीर न्यूयॉर्क की सड़कों पर सिगरेट पीते नजर आए थे.

Credit: insta/mahirahkhan

ट्रोलर्स ने साधा निशाना

    इन दोनों की ये तस्वीर कुछ इस कदर इंटरनेट पर फैली कि दोनों ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

Credit: insta/mahirahkhan

कपड़ो पर बवाल

    माहिरा खान के सिगरेट पीने के अलावा कपड़ों पर भी पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया था.

Credit: insta/mahirahkhan

रिलेशनशिप कंफर्म!

    बता दें कि रणबीर हो या माहिरा, किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को कभी कंफर्म नहीं किया.

Credit: insta/mahirahkhan

माहिरा का बचाव

    हालांकि, बाद में रणबीर कपूर अपनी दोस्त माहिरा के बचाव में उतरे थे और उन्होंने कहा था कि वह एक बेहद अच्छी इंसान हैं और उनके खिलाफ नकारात्मकता न फैलाएं.

Credit: insta/mahirahkhan

View More Web Stories