ऋषि कपूर की ये इच्छा रह गई अधूरी, मरने से पहले करना चाहते थे पूरी
Priya Singh
2024/08/02 10:27:28 IST
ऋषि कपूर
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं.
Credit: Social Mediaऋषि के दो बच्चे
ऋषि कपूर के दो बच्चे रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर हैं.
Credit: Social Mediaपुराना वीडियो वायरल
एक्टर का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह रणबीर कपूर की शादी के बारे में बात कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaरणबीर को शादी कर लेनी चाहिए
इस वीडियो में एक्टर कहते दिख रहे हैं कि रणबीर कपूर 35 साल के हो गए हैं और उनको अब शादी कर लेनी चाहिए.
Credit: Social Mediaनाती-पोतो के साथ खेलूं
एक्टर ने कहा मेरी इच्छा है कि मैं अपने नाती-पोतो को खिलाऊं. उनके साथ समय बिताउं.
Credit: Social Mediaऋषि कपूर का निधन
हालांकि, साल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया और उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई.
Credit: Social Mediaरणबीर की शादी
एक्टर की मौत के बाद रणबीर कपूर की शादी हुई और उनकी एक बेटी हुई.
Credit: Social Mediaदादा पर गई हैं राहा कपूर
राहा कपूर को पहली बार देखने के बाद हर किसी ने यही कहा था कि ये बिल्कुल अपने दादा जी की तरह दिखती हैं.
Credit: Social Media