साई पल्लवी बड़े उम्र के शादीशुदा मर्द को कर रही हैं डेट?


Priya Singh
2024/07/26 13:28:22 IST

खूबसूरत अदाकारा

    साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं.

Credit: Social Media

फिल्म 'प्रेमम' से किया डेब्यू

    साई पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से की है. इस फिल्म में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया.

Credit: Social Media

शूटिंग में बिजी

    एक्ट्रेस इन दिनों रामायण की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर दिखाई देने वाले हैं.

Credit: Social Media

बड़ी उम्र के लड़के को डेट

    खबरों की मानें तो साई पल्लवी अपने से काफी बड़ी उम्र के लड़के को डेट कर रही हैं. जिनके दो बच्चे भी है.

Credit: Social Media

साई पल्लवी ने नहीं की पुष्टि

    हालांकि, अभी तक साई पल्लवी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Credit: Social Media

बॉलीवुड में डेब्यू

    आपको बता दें कि साई पल्लवी फिल्म रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

Credit: Social Media

सीता का रोल

    साई पल्लवी रामायण में सीता का रोल अदा कर रही हैं.

Credit: Social Media

साई पल्लवी का वर्कफ्रंट

    साई पल्लवी ने 'फिदा', 'काली', 'मारी 2', 'अथिरन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Credit: Social Media
More Stories