साई पल्लवी बड़े उम्र के शादीशुदा मर्द को कर रही हैं डेट?
Priya Singh
2024/07/26 13:28:22 IST
खूबसूरत अदाकारा
साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं.
Credit: Social Mediaफिल्म 'प्रेमम' से किया डेब्यू
साई पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से की है. इस फिल्म में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया.
Credit: Social Mediaशूटिंग में बिजी
एक्ट्रेस इन दिनों रामायण की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर दिखाई देने वाले हैं.
Credit: Social Mediaबड़ी उम्र के लड़के को डेट
खबरों की मानें तो साई पल्लवी अपने से काफी बड़ी उम्र के लड़के को डेट कर रही हैं. जिनके दो बच्चे भी है.
Credit: Social Mediaसाई पल्लवी ने नहीं की पुष्टि
हालांकि, अभी तक साई पल्लवी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Credit: Social Mediaबॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दें कि साई पल्लवी फिल्म रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
Credit: Social Mediaसीता का रोल
साई पल्लवी रामायण में सीता का रोल अदा कर रही हैं.
Credit: Social Mediaसाई पल्लवी का वर्कफ्रंट
साई पल्लवी ने 'फिदा', 'काली', 'मारी 2', 'अथिरन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Credit: Social Media