पापा अक्षय कुमार की है कार्बन कॉपी नितारा, देखें क्यूट फोटोज


Antima Pal
2025/10/03 18:40:01 IST

13 साल की हुई अक्षय की लाडली

    2012 में जन्मीं नितारा आज 13 साल की हो चुकी हैं.

Credit: social media

मासूमियत ने जीता दिल

    उनकी मासूमियत और शरारत भरी मुस्कान आज भी सबको अपना दीवाना बना देती है.

Credit: social media

बेटी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं अक्षय और ट्विंकल

    अक्षय और ट्विंकल खन्ना हमेशा अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं.

Credit: social media

तारीफों के पुल बांध देते हैं फैंस

    लेकिन जब भी नितारा की झलक मिलती है, फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध देते हैं.

Credit: social media

पापा अक्षय की कार्बन कॉपी हैं नितारा

    हाल ही में आई कुछ क्यूट फोटोज ने साबित कर दिया कि नितारा अपने पापा अक्षय की कार्बन कॉपी हैं.

Credit: social media

हर एक तस्वीर होती है वायरल

    अक्षय के कंधे पर सिर टिकाए मुस्कुराती नितारा को देखकर फैंस बोले, "वाह, पापा की परछाईं!"

Credit: social media

क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल

    एक वायरल पिक्चर में नितारा विमान के दरवाजे पर हाथ रखे शरारत करती नजर आईं, जबकि अक्षय पीछे मुस्कुराते हुए उन्हें देख रहे थे.

Credit: social media

मॉम-डैड के बीच चहकती हुई आई नजर

    लंच टाइम की एक फोटो में पूरा परिवार सड़क पर घूमता दिखा – मॉम-डैड के बीच नितारा की चहकती हंसी ने सबका दिल जीत लिया.

Credit: social media
More Stories