India Daily Webstory

मैं शादियां करती रहूंगी जब तक...राखी सावंत का ऐलान


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/12/29 08:42:38 IST
 फिर से शादी करेंगी राखी

फिर से शादी करेंगी राखी

    राखी सावंत ने फिर से शादी करने का मन बना लिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया है.

India Daily
पति ने उड़ा दिए सारे पैसे

पति ने उड़ा दिए सारे पैसे

    इंटरव्यू में राखी ने बताया कि वो कंगाल हो चुकी हैं. उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके सारे पैसे उड़ा दिए हैं.

India Daily
बस मेरा तलाक करा दे कोर्ट

बस मेरा तलाक करा दे कोर्ट

    राखी ने कहा मैं बस इतना चाहती हूं कि कोर्ट मेरा तलाक करा दे और मेरे पैसे वापस दिला दे. ताकि में दोबारा से एक अच्छा लड़के से शादी कर सकूं.

India Daily
...करती रहूंगी शादी

...करती रहूंगी शादी

    राखी ने कहा कि मैं तब तक शादी करती रहूंगी जब तक मुझे सही पार्टनर नहीं मिल जाता और तब तक मैं प्यार भी करती रहूंगी.

India Daily
 मेरी एक ही जिंदगी है

मेरी एक ही जिंदगी है

    राखी ने रहा मेरे पास एक ही लाइफ है और मुझे पता है कि मर जाने के बाद कोई दूसरी लाइफ नहीं होगी.

India Daily
हॉलीवुड में 10-10 शादियां हो जाती हैं

हॉलीवुड में 10-10 शादियां हो जाती हैं

    राखी ने कहा कि हॉलीवुड जाकर देखो वहां 10-10 शादियां हो जाती हैं. इतने बॉयफ्रेंड होते हैं, इतने रिलेशनशिप होते हैं.

India Daily
 सारी लक्ष्मण रेखा हिंदुस्तान में ही है

सारी लक्ष्मण रेखा हिंदुस्तान में ही है

    राखी ने कहा कि जितनी लक्ष्मण रेखा है वो केवल हिंदुस्तान में ही है, यहीं पर जीने नहीं देते. बाकी सब जगह सब खुश हैं.

India Daily
कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला

कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला

    बता दें कि राखी और आदिल के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. राखी ने आदिल पर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

India Daily
कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला

कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला

    बता दें कि राखी और आदिल के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. राखी ने आदिल पर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.

India Daily
More Stories