कौन है पंजाबी सिनेमा की नई सनसनी, डॉक्टरी छोड़ बनी हीरोइन


Babli Rautela
2025/07/05 16:44:20 IST

पंजाबी सिनेमा में तानिया

    पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती सितारा तानिया ने अपनी पहली फिल्म ‘किस्मत’ (2018) में सहायक भूमिका से दर्शकों का ध्यान खींचा .

Credit: Instagram

शास्त्रीय नृत्य

    तानिया एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते . 2011 में मिस अमृतसर का खिताब उनके नाम रहा, जिसने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया .

Credit: Instagram

माता-पिता की इच्छा के खिलाफ सपने

    बीबीके डीएवी कॉलेज, अमृतसर से 98% अंकों के साथ स्नातक करने वाली तानिया ने मिस बीबीके डीएवी का ताज भी जीता. उनके माता-पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज और अंजू अरोड़ा, चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन तानिया का सपना अभिनय था .

Credit: Instagram

थिएटर में उपलब्धियां

    गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में थिएटर कोर्स के दौरान तानिया ने लगातार चार साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में पढ़ाई भी की है.

Credit: Instagram

‘किस्मत’ से मिली पहचान

    2018 की फिल्म ‘किस्मत’ में तानिया को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ब्रिट एशिया टीवी अवॉर्ड मिला. इस फिल्म ने उनके करियर की नींव रखी .

Credit: Instagram

‘सूफना’ में चमकी किस्मत

    ‘सूफना’ में तानिया की मुख्य भूमिका ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई. उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया .

Credit: Instagram

बॉलीवुड का ऑफर ठुकराया

    तानिया ने पढ़ाई के लिए बॉलीवुड फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया, जो उनके समर्पण को दर्शाता है .

Credit: Instagram

जुनून की जीत

    तानिया ने एक बार बताया था कि PMT परीक्षा देने के बावजूद, उन्होंने अभिनय को चुना और अपने सपनों को साकार किया .

Credit: Instagram
More Stories