India Daily Webstory

कौन है पंजाबी सिनेमा की नई सनसनी, डॉक्टरी छोड़ बनी हीरोइन


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/05 16:44:20 IST
Punjabi_Actress_Tania_(4)

पंजाबी सिनेमा में तानिया

    पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती सितारा तानिया ने अपनी पहली फिल्म ‘किस्मत’ (2018) में सहायक भूमिका से दर्शकों का ध्यान खींचा .

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(7)

शास्त्रीय नृत्य

    तानिया एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते . 2011 में मिस अमृतसर का खिताब उनके नाम रहा, जिसने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया .

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(8)

माता-पिता की इच्छा के खिलाफ सपने

    बीबीके डीएवी कॉलेज, अमृतसर से 98% अंकों के साथ स्नातक करने वाली तानिया ने मिस बीबीके डीएवी का ताज भी जीता. उनके माता-पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज और अंजू अरोड़ा, चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन तानिया का सपना अभिनय था .

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(10)

थिएटर में उपलब्धियां

    गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में थिएटर कोर्स के दौरान तानिया ने लगातार चार साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में पढ़ाई भी की है.

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(3)

‘किस्मत’ से मिली पहचान

    2018 की फिल्म ‘किस्मत’ में तानिया को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ब्रिट एशिया टीवी अवॉर्ड मिला. इस फिल्म ने उनके करियर की नींव रखी .

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(2)

‘सूफना’ में चमकी किस्मत

    ‘सूफना’ में तानिया की मुख्य भूमिका ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई. उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया .

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(9)

बॉलीवुड का ऑफर ठुकराया

    तानिया ने पढ़ाई के लिए बॉलीवुड फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया, जो उनके समर्पण को दर्शाता है .

India Daily
Credit: Instagram
Punjabi_Actress_Tania_(5)

जुनून की जीत

    तानिया ने एक बार बताया था कि PMT परीक्षा देने के बावजूद, उन्होंने अभिनय को चुना और अपने सपनों को साकार किया .

India Daily
Credit: Instagram
More Stories