India Daily Webstory

बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा ने समुंदर में लगाई आग, दिए कातिलाना पोज


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/20 13:39:37 IST
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(7)

प्रियंका चोपड़ा

    प्रियंका चोपड़ा ने अपने 43वें जन्मदिन को समुद्र तट पर परिवार के साथ धूमधाम से मनाया. पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ बिताए इन पलों ने सुर्खियां बटोरीं.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look

बिकिनी लुक में चुराया दिल

    प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह बैंगनी ड्रेस और ऑफ-व्हाइट बिकिनी में समुद्र तट पर मस्ती करती नजर आईं. उनके स्टाइलिश लुक ने फैंस का ध्यान खींचा.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(4)

मालती मैरी की क्यूट झलक

    प्रियंका की बेटी मालती मैरी भी तस्वीरों में मस्ती करती नजर आईं. परिवार के साथ यह क्वालिटी टाइम प्रशंसकों को खूब पसंद आया.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(6)

समुद्र के किनारे सुकून भरे पल

    एक तस्वीर में प्रियंका समुद्र किनारे अलाव के पास आराम करती दिखीं, जो उनकी शांत और खुशहाल छुट्टियों की कहानी बयां करती है.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(5)

प्रियंका का आभार भरा संदेश

    कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'जीवन में जीत रही हूं.' उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस का दिल से आभार जताया.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(3)

रंग-बिरंगे बिकिनी लुक्स

    एक्ट्रेस ने नीले, पीले, लाल और सफेद रंग की बिकिनी में अपने ग्लैमरस अंदाज को दिखाया. हर लुक में उनकी आत्मविश्वास भरी मुस्कान ध्यान खींच रही थी.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(2)

यॉट पर नारंगी ड्रेस में जलवा

    प्रियंका ने यॉट पर नारंगी ड्रेस में तस्वीरें खिंचवाईं, जो उनकी स्टाइलिश छवि को और निखार रही थीं. सनग्लासेस ने उनके लुक को और आकर्षक बनाया.

India Daily
Credit: Instagram
Priyanka_Chopra_Bikini_Look_(1)

निक जोनस के साथ रोमांटिक पल

    एल्बम में एक तस्वीर में प्रियंका निक जोनस को किस करती दिखीं, जो उनके बीच गहरे प्यार को दर्शाता है. यह पल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories