प्रियंका चोपड़ा ने अपने 43वें जन्मदिन को समुद्र तट पर परिवार के साथ धूमधाम से मनाया. पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ बिताए इन पलों ने सुर्खियां बटोरीं.
Credit: Instagram
बिकिनी लुक में चुराया दिल
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह बैंगनी ड्रेस और ऑफ-व्हाइट बिकिनी में समुद्र तट पर मस्ती करती नजर आईं. उनके स्टाइलिश लुक ने फैंस का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
मालती मैरी की क्यूट झलक
प्रियंका की बेटी मालती मैरी भी तस्वीरों में मस्ती करती नजर आईं. परिवार के साथ यह क्वालिटी टाइम प्रशंसकों को खूब पसंद आया.
Credit: Instagram
समुद्र के किनारे सुकून भरे पल
एक तस्वीर में प्रियंका समुद्र किनारे अलाव के पास आराम करती दिखीं, जो उनकी शांत और खुशहाल छुट्टियों की कहानी बयां करती है.
Credit: Instagram
प्रियंका का आभार भरा संदेश
कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'जीवन में जीत रही हूं.' उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस का दिल से आभार जताया.
Credit: Instagram
रंग-बिरंगे बिकिनी लुक्स
एक्ट्रेस ने नीले, पीले, लाल और सफेद रंग की बिकिनी में अपने ग्लैमरस अंदाज को दिखाया. हर लुक में उनकी आत्मविश्वास भरी मुस्कान ध्यान खींच रही थी.
Credit: Instagram
यॉट पर नारंगी ड्रेस में जलवा
प्रियंका ने यॉट पर नारंगी ड्रेस में तस्वीरें खिंचवाईं, जो उनकी स्टाइलिश छवि को और निखार रही थीं. सनग्लासेस ने उनके लुक को और आकर्षक बनाया.
Credit: Instagram
निक जोनस के साथ रोमांटिक पल
एल्बम में एक तस्वीर में प्रियंका निक जोनस को किस करती दिखीं, जो उनके बीच गहरे प्यार को दर्शाता है. यह पल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना.