India Daily Webstory

कौन है थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी बनीं मिस वर्ल्ड 2025


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/01 09:49:13 IST
Opal_Suchata_Chuangsri_(2)

ओपल सुचाता चुआंगसरी

    थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी को हैदराबाद में आयोजित भव्य समारोह में मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(1)

ओपल सुचाता चुआंगसरी की शिक्षा

    20 सितंबर 2003 को फुकेत में जन्मी ओपल होटल व्यवसायी परिवार से हैं. थाई, अंग्रेजी और चीनी में निपुण, उन्होंने काजोनकीत्सुक्सा और ट्रायम उदोम स्कूलों से अपनी शिक्षा पूरी की.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(3)

ओपल की शानदार शुरुआत

    ओपल ने मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 का खिताब जीता और मिस यूनिवर्स 2024 में तीसरी रनर-अप रहीं. यह उपलब्धि थाईलैंड के लिए गर्व का क्षण थी.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(9)

स्वास्थ्य जागरूकता

    16 साल की उम्र में ओपल ने 'ओपल फॉर हर' शुरू किया, जो स्तन स्वास्थ्य और प्रारंभिक जांच को बढ़ावा देता है. यह उनके व्यक्तिगत अनुभव से प्रेरित था.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(10)

वॉयस फॉर चेंज पुरस्कार

    उनकी सामाजिक पहल ने मिस यूनिवर्स 2024 में 'वॉयस फॉर चेंज - सिल्वर' पुरस्कार दिलाया. यह सम्मान उनकी प्रभावशाली वकालत को दर्शाता है.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(8)

वैश्विक मंच पर थाईलैंड का गौरव

    ओपल की उपलब्धियां थाईलैंड की संस्कृति और संकल्प को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करती हैं. उनकी कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(7)

भविष्य की योजनाएं

    मिस वर्ल्ड 2025 के रूप में, ओपल महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को और बढ़ावा देना चाहती हैं. उनका मिशन वैश्विक बदलाव लाने का है.

India Daily
Credit: Instagram
Opal_Suchata_Chuangsri_(5)

सौंदर्य रानी

    ओपल सुचाता चुआंगसरी केवल एक सौंदर्य रानी नहीं, बल्कि बदलाव की प्रतीक हैं. उनकी कहानी साहस, समर्पण और उद्देश्य की मिसाल है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories