रोनी स्क्रूवाला अपने शुरुआती दिनों में टूथब्रश बनाते और बेचते थे.
Credit: Google
इस फैसले ने बनाया अमीर
लेकिन उनकी जिंदगी के एक फैसले ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स बना दिया.
Credit: Google
आज 12800 करोड़ के मालिक
आज वह 12800 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
Credit: Google
नामी प्रोड्यूसर
रोनी स्क्रीवाला एक नामी फिल्म प्रोड्यूसर हैं.
Credit: Google
कभी बनाते थे ब्रश
रोनी ने शुरुआत में एक व्यावसायी थे. शुरुआत में उन्होंने एक टूथब्रश बनाने वाली कंपनी बनाई थी.
Credit: Google
1981 में बॉलीवुड में एंट्री
फिर 1981 में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत की.
Credit: Google
केवल टीवी किया शुरु
जब भारत में केवल दूरदर्शन होता था उस समय रोनी ने केबल टीवी की शुरुआत की जिसने सिने जगत को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया.
Credit: Google
यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन के फाउंडर
1990 में उन्होंने यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन की स्थापना की थी जो बाद में एक बड़ी कंपनी बनकर उभरी जिसमें फिल्म स्टूडियो और गेम स्टूडियो भी शामिल है.
Credit: Google
फिर बनाई आरएसवीपी
इसके बार रोनी ने आरएसवीपी नाम से एक नई कंपनी शुरू की जो स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले तैयार करती है और डायरेक्टर के साथ पार्टनरशिप करते फिल्में और शो बनाती है.
Credit: Google
सामाजिक कार्यों में भी आगे
सामाजिक कार्यों में भी रोनी आगे रहते हैं. वह अपनी पत्नी के साथ 'द स्वदेश' फाउंडेशन भी चलाते हैं .