आखिर क्यों नीति मोहन के पिता ने नहीं किया था अपनी बेटी का कन्यादान


मखमली आवाज का जा

    नीति मोहन अपनी मखमली आवाज का जादू हर किसी के सामने बिखेरती दिखती है. अपनी आवाज के साथ-साथ सिंगर अपने अलग अंदाज के लिए भी जानी जाती है.

Credit: insta/neetimohan18

बेहतरीन सिंगर

    नीति मोहन की बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में गिनती होती है. इन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए है.

Credit: insta/neetimohan18

सारेगामा लिटिल चैंप्स'

    सिंगर ने कई बेहतरीन रियलिटी शो में भी काम किया है. इन्होंने टीवी रियलिटी शो 'सारेगामा लिटिल चैंप्स' में जज के तौर पर काम किया.

Credit: insta/neetimohan18

नीति मोहन के माता-पिता

    इस शो में एक बार नीति मोहन के माता-पिता आए थे. जिन्होंने बताया कि नीति का कन्यादान उनकी सिर्फ माता ने किया था.

Credit: insta/neetimohan18

पिता ने नहीं किया था कन्यादान

    इस बात के बारे में बात करते हुए नीति ने बताया उस वक्त नीति के पिता बृजमोहन की तबियत ठीक नहीं थी और वो नहीं चाहते थे कि शादी रूके इसलिए सिंगर की मां ने अकेले ही कन्यादान किया था.

Credit: insta/neetimohan18

नीति भावुक हो गई

    इस बात को बता कर नीति काफी भावुक हो गई थी क्योंकि वह अपने पिता के बेहद करीब है.

Credit: insta/neetimohan18

माता ने किया कन्यादान

    नीति ने इस दौरान बताया कि उनकी मां ने उनके पिता की तरह ही उनका कन्यादान किया.

Credit: insta/neetimohan18

चाह बहनें हैं

    आपको बता दें कि नीति चार बहने है जो कि कीर्ति मोहन, नीति मोहन, शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन है.

Credit: insta/neetimohan18

शक्ति और मुक्ति मोहन

    नीति के अलावा इनकी दो छोटी बहनें शक्ति और मुक्ति दोनों ही अच्छी डांसर और एक्टर है.

Credit: insta/neetimohan18

View More Web Stories