India Daily Webstory

जवान के डायरेक्टर एटली से क्यों नाराज हैं नयनतारा?


Priya Singh
Priya Singh
2023/09/21 08:01:12 IST

फिल्म जवान

    एक्ट्रेस अभी हाल ही में फिल्म जवान में दिखाई दी थी जिसमें इन्होंने नर्मदा का रोल निभाया है.

India Daily

शाहरुख के साथ केमेस्ट्री

    एक्ट्रेस की शाहरुख खान के साथ जोड़ी काफी पसंद की गई. दोनों की केमेस्ट्री जमकर दिखाई दी.

India Daily

एटली से नाराज

    अब ऐसे में खबर आ रही हैं कि नयनतारा एटली से नाराज चल रही हैं. इसका कारण उनकी फिल्म के सीन को लेकर है.

India Daily

कुछ सीन काटे गए

    दरअसल, ऐसा कहा जा रहा हैं कि नयनतारा के कुछ सीन काटे गए है जिस कारण एक्ट्रेस डायरेक्टर से खफा हो गई हैं.

India Daily

दीपिका को ज्यादा हाइप मिली

    अभिनेत्री का ऐसा मानना है कि दीपिका को फिल्म में ज्यादा हाइप मिली है जिस कारण उनके सीन कट किए गए हैं.

India Daily

दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया

    आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया है लेकिन उनका कैमियो अच्छा खासा समय का है.

India Daily

दर्शकों का काफी प्यार मिला

    इंटरवल के बाद आपको दीपिका पादुकोण ही नजर आती है और इनके इस कैमियो को दर्शकों का काफी प्यार मिला है.

India Daily

दीपिका और शाहरुख की केमेस्ट्री

    नयनतारा और शाहरुख खान से ज्यादा दीपिका और शाहरुख की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आई.

India Daily
More Stories