
जवान के डायरेक्टर एटली से क्यों नाराज हैं नयनतारा?
Priya Singh
2023/09/21 08:01:12 IST

फिल्म जवान
एक्ट्रेस अभी हाल ही में फिल्म जवान में दिखाई दी थी जिसमें इन्होंने नर्मदा का रोल निभाया है.

शाहरुख के साथ केमेस्ट्री
एक्ट्रेस की शाहरुख खान के साथ जोड़ी काफी पसंद की गई. दोनों की केमेस्ट्री जमकर दिखाई दी.

एटली से नाराज
अब ऐसे में खबर आ रही हैं कि नयनतारा एटली से नाराज चल रही हैं. इसका कारण उनकी फिल्म के सीन को लेकर है.

कुछ सीन काटे गए
दरअसल, ऐसा कहा जा रहा हैं कि नयनतारा के कुछ सीन काटे गए है जिस कारण एक्ट्रेस डायरेक्टर से खफा हो गई हैं.

दीपिका को ज्यादा हाइप मिली
अभिनेत्री का ऐसा मानना है कि दीपिका को फिल्म में ज्यादा हाइप मिली है जिस कारण उनके सीन कट किए गए हैं.

दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया
आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया है लेकिन उनका कैमियो अच्छा खासा समय का है.

दर्शकों का काफी प्यार मिला
इंटरवल के बाद आपको दीपिका पादुकोण ही नजर आती है और इनके इस कैमियो को दर्शकों का काफी प्यार मिला है.

दीपिका और शाहरुख की केमेस्ट्री
नयनतारा और शाहरुख खान से ज्यादा दीपिका और शाहरुख की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आई.