तलाक, बेटी से जुदाई, माता-पिता की मौत... मुकुल देव ने झेले इतने दर्द
Antima Pal
2025/05/24 18:16:00 IST
दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
54 साल की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
Credit: Social Mediaकाफी उतार-चढाव भरी रही निजी जिंदगी
उनके निधन के बाद उनकी निजी जिंदगी की मुश्किलों ने भी सुर्खियां बटोरीं.
Credit: Social Mediaएक्टर ने झेले कई दर्द
मुकुल की जिंदगी में कई दुखद घटनाएं घटीं.
Credit: Social Mediaनहीं पता होंगे एक्टर से जुड़े ये राज
जिनमें मुकुल देव का पत्नी से तलाक, बेटी से दूरी, और माता-पिता का निधन शामिल है.
Credit: Social Media ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर रहती थीं शिल्पा
मुकुल देव की पत्नी का नाम शिल्पा देव था, शिल्पा ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर रहती थीं.
Credit: Social Media2005 में हो गया तलाक
मुकुल और शिल्पा की शादी से एक बेटी हुई, जिसका नाम सिया है. हालांकि, 2005 में उनका रिश्ता टूट गया.
Credit: Social Mediaबेटी से दूरी नहीं कर पाए एक्टर बर्दाश्त
तलाक के बाद शिल्पा अपनी दो साल की बेटी सिया को लेकर दिल्ली चली गईं और फिर कभी वापस नहीं लौटीं.
Credit: Social Mediaअंदर से टूट गए थे एक्टर
इस जुदाई ने मुकुल को अंदर से तोड़ दिया था, तलाक और बेटी से दूरी ने उन्हें गहरे अकेलेपन में धकेल दिया.
Credit: Social Mediaमाता-पिता के निधन ने भी दिया बड़ा झटका
मुकुल के माता-पिता, हरी देव कौशल और अनूप कौशल का निधन भी उनके लिए बड़ा झटका था.
Credit: Social Media