मृणाल ठाकुर ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है.
कुछ अलग करना चाहती थीं
इस बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा समय था जब वो कुछ अलग करना चाहती थी और उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी.
पत्रकार बनना चाहती थीं
मृणाल ने बताया कि उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो एक डेंटिस्ट बनें, लेकिन वो क्राइम जर्नलिज्म करना चाहती थीं, ताकि वो टीवी पर आएं.
शादी और बच्चे नहीं चाहिए थे
मृणाल ने बताया, 'मुझ पर बहुत सारी रिस्पांसिबिलिटीज थीं. मुझे लगता था कि कहीं मेरी शादी 23 साल की उम्र में हो गई तो फिर बच्चे हो जाएंगे. यही एक चीज थी जो मुझे नहीं चाहिए थी. मैं कुछ अलग करना चाहती थी.'
सुसाइड के ख्याल
मृणाल ने अपने करियर के बहुत ही शुरू के दौर के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब वह लोकल ट्रेन में गेट के पास खड़ी होकर सफर करती थी तो उन्हें कभी-कभी कूद जाने जैसा ख्याल आने लगता था.
पत्रकारिता आसान नहीं
मृणाल ने अपने कोर्स की बात करते हुए कहा, 'पत्रकारिता आसान नहीं है, इसमें बहुत मेहनत लगती है.'
मृणाल का डेब्यू
बता दें कि मृणाल ने साल 2012 में टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' में 'बुलबुल' का किरदार निभाया.
फूट-फूटकर रोईं मृणाल
एक इंटरव्यू में मृणाल ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि जब वह न्यू कमर थीं, तो उनके साथ अलग तरीके से बर्ताव किया जाता था. जिसके बाद वह कई बार घर जाकर रोने लगती थीं.