नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन दा
बॉलीवुड में डिस्को डांसर और दादा के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती की रियल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
असली नाम
16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग है.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
मिथुन की पढ़ाई
बीएससी की पढ़ाई के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से ग्रेजुएशन किया.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
बगावती थे मिथुन
ग्रेजुएशन पूरा करते ही मिथुन नक्सली बन गए थे. दरअसल, मिथुन बचपन से ही मिजाज से जरा बगावती थे.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
नक्सलवाद का रास्ता
उस जमाने में नक्सलवाद चरम सीमा पर था, ऐसे में गलत संगत में आकर मिथुन ने भी नक्सलवाद का रास्ता ही चुना.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
सबसे कुख्यत नक्सलवादी
मिथुन अपने समय के सबसे कुख्यत नक्सलवादी रवि रंजन के खास आदमी थे.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
अंडरग्राउंड हुए
बाद में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही शुरू गई तो उन्हें अंडरग्राउंड हो गए.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
भाई की मौत
इसी बीच करंट लगने से मिथुन के बड़े भाई की मौत हो गई. उनके जाने का गम एक्टर के परिवार को अकेला कर गया.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
वापस आना पड़ा
जिसके बाद परिवार और उनकी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए मिथुन को घर वापस आना ही पड़ा.
Credit: insta/mithunchakrabortyofficial
View More Web Stories