लकी अली के जन्मदिन पर सुने उनके ये गाने जो बना देंगे आपका दिन!


Babli Rautela
2025/09/19 09:02:22 IST

ओ सनम

    1996 में रिलीज हुआ 'ओ सनम' लकी का पहला हिट गाना है, जिसकी पंक्ति 'मिलके बिछड़ना दस्तूर होगा' हर दिल को छूती है. इस गाने ने उन्हें 1997 के अवॉर्ड्स भी दिलाए.

Credit: Social Media

सफरनामा

    'तमाशा' फिल्म का यह गाना लंबी ड्राइव के लिए परफेक्ट है, जो जिंदगी के अनछुए सफर को याद दिलाता है.

Credit: Social Media

एक पल का जीना

    ऋतिक रोशन के डांस से सजी 'एक पल का जीना' में लकी की आवाज ने 2000 का ट्रेंड सेट किया, जो आज भी यादगार है.

Credit: Pinterest

ना तुम जानो ना हम

    'कहो ना प्यार है' का यह गाना लकी की मधुर आवाज और ऋतिक के रोमांस का अनोखा संगम है.

Credit: Social Media

आ भी जा, आ भी जा

    2002 की फिल्म 'सुर' का यह गाना वायलिन और लकी की आवाज का शानदार मिश्रण है, जो मन को सुकून देता है.

Credit: Social Media

देखा है ऐसे भी

    'सिफर' का यह गाना लकी की आवाज में एक अविस्मरणीय अनुभव है, जो सुनने वालों को बांधे रखता है.

Credit: Social Media

हैरत

    2010 की 'अंजाना अनजानी' का 'हैरत' गाना लकी की शानदार प्रस्तुति है, जो सफर को खास बनाता है.

Credit: Social Media

कितनी हसीन जिंदगी

    1998 में रिलीज यह गाना अपनी सकारात्मकता से तुरंत पसंदीदा बन गया, जो आज भी तरोताजा लगता है.

Credit: Social Media

जाने क्या ढूंढता है

    2009 में 'सुर' एल्बम का यह गाना लकी की गायकी की गहराई को दर्शाता है, जो सोचने पर मजबूर करता है.

Credit: Social Media
More Stories