भारत नहीं इन 5 फिल्मों का पाकिस्तान में भी बजा डंका
Priya Singh
2024/05/23 13:45:57 IST
फैंस का मिला प्यार
ऐसी कई फिल्में हैं जो इस साल रिलीज हुईं और इनको फैंस से काफी प्यार भी मिला है.
Credit: Social Mediaपाकिस्तान में भी किया गया पसंद
इन फिल्मों को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया गया.
Credit: Social Mediaमिला खूब प्यार
आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनको पाकिस्तान में भी प्यार मिल रहा है.
Credit: Social Mediaलापता लेडीज
पहली फिल्म लापता लेडीज हैं जिसको फैंस ने काफी पसंद किया. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इसकी काफी फैन फॉलोइंग हैं.
Credit: Social Mediaशैतान
अजय देवगन, आर माधवान स्टारर फिल्म शैतान को पाकिस्तान में भी काफी देखा जा रहा है.
Credit: Social Mediaअमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला जो कि एक बायोपिक है. इस फिल्म को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी प्यार मिल रहा है.
Credit: Social Mediaदंगे
फिल्म दंगे जिसको भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी प्यार मिल रहा है.
Credit: Social Mediaआर्टिकल 370
आर्टिकल 370 के रिलीज के बाद पाकिस्तान में भी इसको काफी देखा गया है.
Credit: Social Media