मिल गया Janhvi Kapoor की कर्वी फिगर का राज
India Daily Live
2024/07/28 14:48:53 IST
शानदार अभिनेत्री
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं.
Credit: Social Mediaफिगर को मेंटेन रखती हैं
एक्ट्रेस अपने फिगर को काफी मेंटेन रखती है तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?
Credit: Social Mediaइंडियन किम कार्दशियन
एक्ट्रेस के कर्वी फिगर के कारण उन्हें इंडियन किम कार्दशियन भी कहा जाता है.
Credit: Social Mediaकैसे बनाया ऐसा फिगर
जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपना ऐसा फिगर पराठा रागी और शकरकंदी का है.
Credit: Social Mediaरोजाना वर्कआउट
जाह्नवी कपूर इसके अलावा रोजाना वर्कआउट करती हैं.
Credit: Social Mediaजंक फूड को करती हैं इग्नोर
जाह्नवी कपूर इन सब के अलावा, बाहर के जंक फूड को पूरी तरह से इग्नोर करती हैं.
Credit: Social Mediaरवे का चिल्ला
इसके अलावा, जाह्नवी कपूर रवे का चिल्ला भी खाती हैं जो कि काफी हेल्दी होता है.
Credit: Social Mediaजाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द फिल्म उलझ में दिखने वाली हैं.
Credit: Social Media