कटरीना ने 14 साल की उम्र से ही शुरू किया था काम


कटरीना कैफ

    कटरीना इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं.

Credit: insta/katrinakaif

पर्सनल लाइफ

    अभिनेत्री फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती है.

Credit: insta/katrinakaif

इंडस्ट्री में नाम

    कटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में एक अलग इमेज बना ली है जो लोग उनकी तारीफ करते है.

Credit: insta/katrinakaif

महंगी अभिनेत्री

    कटरीना की गिनती आज महंगी अभिनेत्रियों में होती है, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए काफी हाई फीस चार्ज करती है.

Credit: insta/katrinakaif

मॉडलिंग

    कटरीना कैफ पहले मॉडलिंग करती थी, मॉडलिंग करते हुए इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा.

Credit: insta/katrinakaif

बार्बी डॉल

    एक्ट्रेस को बॉलीवुड की बार्बी डॉल भी कहा जाता है. इन्होंने हिंदी सिनेमा में आकर हिंदी बोलना सीखा.

Credit: insta/katrinakaif

संघर्ष किया

    कटरीना की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है, इन्होंने काफी संघर्ष किया.

Credit: insta/katrinakaif

पिता ने छोड़ दिया था

    कटरीना कैफ के पिता ने इन्हें बहुत छोटे में छोड़ दिया था इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने इन्हें पाला.

Credit: insta/katrinakaif

14 साल की उम्र में काम

    अभिनेत्री के घर में 7 महिलाएं है और इन्होंने सबका खर्चा चलाने के लिए 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने फ्रीलांस एजेंसियों के लिए काम किया था और यहीं से कमाना शुरू किया था.

Credit: insta/katrinakaif

View More Web Stories