कंगना रनौत ने पटेल को बताया शिव का अवतार
India Daily Live
2024/02/10 17:43:34 IST
कंगना रनौत
कंगना रनौत किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
'रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’
अब इस बीच कंगना ने सियासी फिल्म 'रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ के बारे में टिप्पणी की है.
ट्रेलर लॉन्च
जी हां फिल्म 'रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.
ट्रेलर देख खुश हुई
फिल्म की कास्ट का हौसला बढ़ाते हुए कंगना ने बोला कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं लेकिन इसका ट्रेलर देख मैं बहुत खुश हुई.
नरसंहार की कहानी
इस फिल्म में देश की आजादी के समय हैदराबाद में हुए नरसंहार की कहानी को दिखाया गया है.
कंगना ने कहा
कंगना ने कहा- 'मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को शिव का अवतार मानती हूं.
पूरे देश को एक सूत्र में पकड़कर रखा
शिव भगवान ने जिस तरह सती का हाथ पकड़कर रखा था उसी तरह पटेल ने भी पूरे देश को एक सूत्र में पकड़कर रखा.
भारत की एकता का सम्मान
इन्होंने देश को आजादी मिलने के बाद भी भारत की एकता का सम्मान किया और उसको बचाया.