
Birthday: जिम्मी शेरगिल की वो फिल्में जिसने दुनिया को बनाया दिवाना
Suraj Tiwari
2023/12/02 21:14:30 IST

अभिनय
हर किरदार में अपने अभिनय से पूरी फिल्म में जान डालने वाले जिम्मी शेरगिल 03 दिसंबर को 54 साल के हो जाएंगे.

माचिस
1996 में आई माचिस फिल्म में जिम्मी को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला.

जसजीत सिंह गिल
माचिस फिल्म ने 'जसजीत सिंह गिल' को जिम्मी शेरगिल बना दिया.

मोहब्बतें
मोहब्बतें फिल्म में जिम्मी ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया.

तनु वेड्स मनु
जिम्मी ने हासिल, मुन्ना भाई MBBS, लगे रहो मुन्ना भाई, तनु वेड्स मनु जैसी बड़ी फिल्मों में धमाकेदार अभिनय किया.

साहेब बीबी और गैंगेस्टर
साहेब बीबी और गैंगेस्टर, स्पेशल-26, बुलेट राजा और अमर पाल सिंह पर बनी वेब सीरीज रंगबाज फिरसे में काम किया.

प्रियंका पुरी
पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही जिम्मी प्रियंका पुरी से मिले और 2001 में उनसे शादी कर ली.