पैपराजी के फोटो क्लिक करने पर चिढ़ती क्यों हैं जया बच्चन? बेटी ने बताई वजह
Antima Pal
2025/04/09 17:48:17 IST
जया बच्चना का गुस्सा अक्सर होता है वायरल
दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है.
Credit: Social Media पैपराजी संग होती है नोकझोंक
सोशल मीडिया पर अक्सर अभिनेत्री जया बच्चन समय-समय पर पैपराजी पर भड़कती नजर आती हैं.
Credit: Social Media अक्सर गुस्से में रहती है दिग्गज एक्ट्रेस
फैंस के साथ फोटो खिंचवाने या मीडिया द्वारा क्लिक करवाए जाने के दौरान जया अक्सर गुस्से में रहती है.
Credit: Social Media बेटी ने बताई थी इसके पीछे की वजह
इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए श्वेता ने बताया था कि उनकी मां को बिना इजाजत के फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है.
Credit: Social Media लोगों के बीच होती है घुटन महसूस
श्वेता ने कहा जब उनके आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं तो उन्हें बहुत घुटन महसूस होती है.
Credit: Social Media बिना परमिशन के फोटो लेना नहीं है पसंद
श्वेता ने बताया कि उन्हें यह भी पसंद नहीं है कि लोग बिना पूछे उनकी तस्वीरें ले लें.
Credit: Social Media खुद की फोटो नहीं आती पसंद
उन्होंने खुलासा किया कि जया बच्चन को लगता है कि वह किसी भी तस्वीर में अच्छी नहीं लगती हैं.
Credit: Social Media इसीलिए बचती हैं जया बच्चन
यही वजह है कि वह तस्वीरें लेने से बचती हैं और उन्हें नापसंद करती हैं.
Credit: Social Media