थिएटर बंद! शाहरुख की 'जवान' को लग सकता है बड़ा झटका


'जवान' की रिलीज डेट

    शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 अगस्त को रिलीज होने की तैयारी में है.

दिल्ली बंद

    वहीं, केजरीवाल सरकार ने भी 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली को बंद रखने का ऐलान किया है.

क्या है कारण?

    दिल्ली बंदी का कारण है G-20 Summit, जिसके लिए दुनियाभर के बड़े नेता दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

क्या-क्या रहेंगे बंद?

    G-20 Summit के लिए सरकारी दफ्तर, महकमे, स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट ऑफिस को बंद करने के सख्त आदेश हैं.

मार्केट रहेंगे बंद

    दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे कनॉट प्लेस, खान मार्केट भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.

थिएटर खुलेंगे या नहीं?

    ऐसे में थिएटर खुलने की संभावना बेहद कम है. हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई सरकारी आदेश नहीं आए हैं.

लगेगा बड़ा झटका

    अगर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में थिएटर बंद रहते हैं तो सबसे बड़ा फटका शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लगेगा.

'जवान' की कमाई

    ऐसे में फिल्म के ओपनिंग वीक में ही उसे सबसे बड़ा घाटा होगा. वहीं, अगर कुछ गिनती के थिएटर बंद रहते हैं तो नुकसान होने की उम्मीद कम है.

क्या करेंगे मेकर्स?

    अब देखना ये होगा कि जवान के मेकर्स, फिल्म की डेट बदलते हैं या फिर कोई नया मास्टरप्लान बनाते हैं.

View More Web Stories