India Daily Webstory

थिएटर बंद! शाहरुख की 'जवान' को लग सकता है बड़ा झटका


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/08/24 12:24:37 IST

दिल्ली बंद

    वहीं, केजरीवाल सरकार ने भी 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली को बंद रखने का ऐलान किया है.

India Daily

क्या है कारण?

    दिल्ली बंदी का कारण है G-20 Summit, जिसके लिए दुनियाभर के बड़े नेता दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

India Daily

क्या-क्या रहेंगे बंद?

    G-20 Summit के लिए सरकारी दफ्तर, महकमे, स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट ऑफिस को बंद करने के सख्त आदेश हैं.

India Daily

मार्केट रहेंगे बंद

    दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे कनॉट प्लेस, खान मार्केट भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.

India Daily

थिएटर खुलेंगे या नहीं?

    ऐसे में थिएटर खुलने की संभावना बेहद कम है. हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई सरकारी आदेश नहीं आए हैं.

India Daily

लगेगा बड़ा झटका

    अगर 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में थिएटर बंद रहते हैं तो सबसे बड़ा फटका शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लगेगा.

India Daily

'जवान' की कमाई

    ऐसे में फिल्म के ओपनिंग वीक में ही उसे सबसे बड़ा घाटा होगा. वहीं, अगर कुछ गिनती के थिएटर बंद रहते हैं तो नुकसान होने की उम्मीद कम है.

India Daily

क्या करेंगे मेकर्स?

    अब देखना ये होगा कि जवान के मेकर्स, फिल्म की डेट बदलते हैं या फिर कोई नया मास्टरप्लान बनाते हैं.

India Daily
More Stories