'शूर्पणखा' की भूमिका निभाएंगी रकुल प्रीत!
India Daily Live
2024/02/10 19:28:49 IST
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा बटोर रही हैं.
शूर्पणखा का रोल
अब अभिनेत्री को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है जो कि ये हैं कि अदाकारा अब शूर्पणखा का रोल अदा करेंगी.
रामायण फिल्म की कास्ट
जी हां, नितेश तिवारी की रामायण फिल्म अपनी कास्ट को लेकर आए दिन चर्चा में रहता है.
कास्ट को लेकर चर्चा
फिल्म के कुछ कास्ट के नाम पक्के हो चुके हैं तो वहीं कुछ के नाम अभी भी डिसाइड किए जा रहे हैं.
रकुल से संपर्क किया
खबरों की मानें तो अब नितेश तिवारी और उनकी टीम ने 'शूर्पणखा' के लिए रकुल से संपर्क किया है.
अदाकारा की क्या है टिप्पणी
हालांकि. अदाकारा ने इसको लेकर क्या कहा है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
लुक टेस्ट भी दिया
बरहाल ये भी कहा जा रहा है कि रकुल ने इस किरदार के लिए लुक टेस्ट पहले ही दिया था.
जैकी भगनानी संग सात फेरे
आपको बता दें कि रकुल जल्द जैकी भगनानी संग सात फेरे लेने वाली हैं.