आज भी लोगों की पहली पसंद हैं गुरु दत्त के ये क्लासिक गाने


Babli Rautela
2025/10/10 10:17:03 IST

ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है

    प्यासा फिल्म का यह आइकॉनिक गाना गुरु दत्त के किरदार की दुनिया से मोहभंग को दर्शाता है, जहां सफलता के बावजूद अकेलापन छाया रहता है.

Credit: Instagram

जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार की दुनिया थी

    कवि विजय की निराशा और प्रेम की तलाश को व्यक्त करता यह गीत, जीवन की कड़वी सच्चाई पर आधारित है और आज भी दिल को छू जाता है.

Credit: Instagram

देखी जमानें की यारी, बिछड़े सबही बारी बारी

    दोस्ती और रिश्तों की नश्वरता पर आधारित यह गीत, गुरु दत्त की अपनी जिंदगी से प्रेरित लगता है, जो सुनने वालों को भावुक कर देता है.

Credit: Instagram

वक्त ने किया क्या हसीं सितम

    खोए हुए प्यार की उदासी को बयां करता यह मधुर गीत, गुरु दत्त की पत्नी गीता दत्त की आवाज में और भी मार्मिक हो जाता है.

Credit: Instagram

न जाओ सैयां छोड़ के

    मीना कुमारी के किरदार की व्यथा को चित्रित करता यह गीत, अकेलेपन और प्रेम की पुकार को गहराई से उकेरता है.

Credit: Instagram

कोई दूर से आवाज दे चले आए

    रात के सन्नाटे में अकेली औरत की बेचैनी को व्यक्त करता यह गीत, मीना कुमारी के अभिनय के साथ अमर हो गया है.

Credit: Instagram

चौदहवीं का चांद हो

    प्रेमी की अपनी प्रेयसी की तुलना चांद-सूरज से करने वाला यह रोमांटिक गीत, सादगी और सुंदरता का प्रतीक है.

Credit: Instagram

सुन री सखी

    वहीदा रहमान पर फिल्माया गया यह गीत, अनकही इच्छाओं और प्रेम की उलझनों को कोमलता से बयां करता है.

Credit: Instagram

प्रीतम आन मिलो

    पति की प्रतीक्षा में व्याकुल नारी का भाव व्यक्त करता यह गीत, मधुबाला के अभिनय से जीवंत हो उठता है.

Credit: Instagram
More Stories