धर्मेंद्र की वो 10 फिल्में जो हिंदी सिनेमा में मानी जाती हैं 'क्लासिक'


Princy Sharma
2025/11/24 16:01:39 IST

धर्मेंद्र की टॉप फिल्म

    बॉलीवुड के 'ही-मैन' ने अपने लंबे करियर में इंडस्ट्री को कुछ यादगार परफॉर्मेंस दी हैं, जिसमें एक्शन से लेकर ड्रामा और कॉमेडी शामिल है. चलिए नजर डालते हैं धर्मेंद्र की कुछ शानदार फिल्मों पर.

Credit: Pinterest

शोले (1975)

    धर्मेंद्र का 'वीरू' का रोल यादगार है. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री, उनका ह्यूमर और इमोशनल सीन ने इस कैरेक्टर को लेजेंडरी बना दिया था.

Credit: Pinterest

चुपके चुपके (1975)

    इस फिल्म में धर्मेंद्र ने प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का किरदार निभाया था. उनकी टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और शर्मिला टैगोर के साथ सीन इस फिल्म को एक टाइमलेस कॉमेडी क्लासिक बनाते हैं.

Credit: Pinterest

फूल और पत्थर (1966)

    'शाक', जो एक नरम दिल वाला सख्त आदमी था का रोल करके धर्मेंद्र ने फैंस और क्रिटिक्स दोनों को इम्प्रेस किया. इस फिल्म ने एक्टर को सच्चा लीडिंग स्टार बना दिया था.

Credit: Pinterest

सत्यकाम (1969)

    कई लोग इसे धर्मेंद्र की सबसे अच्छी एक्टिंग मानते हैं. सत्यप्रिय के रोल में उन्होंने एक इमोशनल और ईमानदार परफॉर्मेंस दी जिसकी आज भी तारीफ होती है.

Credit: Pinterest

मेरा गांव मेरा देश (1971)

    शोले से पहले, इस फिल्म ने धर्मेंद्र की एक्शन-हीरो इमेज बनाई. उन्होंने अन्याय से लड़ने वाले एक सुधरे हुए क्रिमिनल का रोल किया था.

Credit: Pinterest

सीता और गीता (1972)

    'सीता और गीता' फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के साथ नजर आए थे. उनकी हल्की-फुल्की एक्टिंग और नेचुरल केमिस्ट्री ने फिल्म को परिवारों के बीच पसंदीदा बना दिया.

Credit: Pinterest

अनुपमा (1966)

    फिल्म 'अनुपमा' ने धर्मेंद्र ने एक जेंटल कवि का रोल किया है. यह फिल्म 60 के दशक की सबसे एलिगेंट रोमांस फिल्मों में से एक मानी जाती है.

Credit: Pinterest

राजा जानी (1972)

    इस फिल्म में रोमांस, एक्शन, मिस्ट्री और ड्रामा सब एक साथ था. धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस स्टाइलिश, दमदार और एंटरटेनिंग थी, जो उनकी वर्सेटिलिटी को दिखाती है.

Credit: Pinterest

हकीकत (1964)

    'हकीकत' चीन-भारत लड़ाई पर बनी एक वॉर फिल्म है. एक्टर की इमोशनल एक्टिंग ने असलियत दिखाई और उन्हें शुरू में ही तारीफ मिली.

Credit: Pinterest

प्रतिज्ञा (1975)

    इस फिल्म में धर्मेंद्र ने ऐसे आदमी का रोल किया है जो बदला लेने के लिए पुलिस ऑफिसर होने का नाटक करता है. उस समय फिल्म लोगों की बहुत पसंदीदा बन गई थी

Credit: Pinterest
More Stories