ब्वॉयफ्रेंड निशांक के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं चेतना पांडे, शेयर की फोटोज


India Daily Live
2024/10/01 13:35:41 IST

चेतना पांडे

    चेतना पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram

ब्वॉयफ्रेंड निशांक स्वामी को चेतना ने किया विश

    एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड निशांक स्वामी को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया.

Credit: Instagram

निशांक संग चेतना ने की फोटोज शेयर

    अभिनेत्री ने निशांक के साथ कुछ फोटोज शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram

चेतना और निशांक के बीच का दिखा प्यार

    इन फोटोज में चेतना और निशांक के बीच का प्यार साफ दिख रहा है.

Credit: Instagram

बीच के किनारे दोनों हुए कोजी

    चेतना और निशांक ने बीच के किनारे दोनों ने काफी कोजी होकर पोज भी दिए हैं.

Credit: Instagram

कैजुअल अवतार में नजर आए निशांक

    इस दौरान चेतना ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वहीं निशांक शर्ट में कैजुअल अवतार में नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram

चेतना और निशांक की जोड़ी

    चेतना और निशांक की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है.

Credit: Instagram

ब्रेकअप के बाद फिर साथ आए कपल

    चेतना और निशांक का एक बार ब्रेकअप हो गया था लेकिन दोनों फिर साथ आ गए.

Credit: Instagram
More Stories