BTS बैंड को अलविदा कहने वाले हैं सुगा, जानें क्या है अगला टारगेट
Srishti Srivastava
2023/09/19 15:40:05 IST
नई खबर
वहीं अब बीटीएस बैंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
कहा अलविदा
बीटीएस बैंड के फेमस मेंबर सुगा अब इसे हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले हैं.
ज्वाइन करेंगे आर्मी
दरअसल, सुगा जल्द ही आर्मी ज्वाइन करने वाले हैं. उनके ज्वाइनिंग की कंफर्म डेट भी सामने आ गई है.
सोशल मीडिया
सुगा ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
कब लौटेंगे?
सुगा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैं आर्मी ज्वाइन करने वाला हूं. वहां अपना कोर्स पूरा कर साल 2025 तक वापस लौट आउंगा.
सुगा का कॉन्टेंट
सुगा ने आगे बताया कि उन्होंने अपने शो Suchwita के लिए काफी सारे कॉन्टेंट तैयार किए हैं, जो आने वाले समय में नजर आने वाला है.
गुडबाय
सुगा ने इसके बाद सभी को गुडबाय कहा और जल्द वापस आने का वादा भी किया.
ज्वाइनिंग डेट
जानकारी के लिए बता दें कि सुगा 22 सितंबर से मिलिट्री ज्वाइन करने वाले हैं.