India Daily Webstory

'बिग बॉस' के घर की रौनक बढ़ा चुके हैं ये 8 बिहारी


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/08/06 09:32:08 IST

मोनालिसा

    'बिग बॉस' के सीजन 10 में भोजपुरी इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा मोनालिसा ने एंट्री मारी थी. एक्ट्रेस घर में 97 दिनों तक रही थीं.

India Daily

मनोज तिवारी

    मनोज तिवारी 'बिग बॉस' के सीजन 4 में नजर आए थे. इस सीजन में उनका और डॉली बिंद्रा का झगड़ा यादगार बन गया था.

India Daily

रवि किशन

    रवि किशन ने 'बिग बॉस' के सीजन 1 में लोगों को खूब एंटरटेन किया था.

India Daily

खेसारी लाल यादव

    भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 'बिग बॉस' के सीजन 13 का हिस्सा रह चुके हैं.

India Daily

निरहुआ

    दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 'बिग बॉस' के सीजन 6 में हिस्सा लिया था. इस शो में उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.

India Daily

अक्षरा सिंह

    बिहार की शान, अक्षरा सिंह को 'बिग बॉस' ओटीटी के सीजन 1 में देखा गया था.

India Daily

दीपक ठाकुर

    लोक गायक दीपक ठाकुर 'बिग बॉस' 11 का हिस्सा थे. फैंस ने इस बिहारी सिंगर को खूब प्यार दिया था.

India Daily

मनीषा रानी

    'बिग बॉस' ओटीटी के सीजन 2 में मनीषा रानी की जलवा है. इस सीजन में अभिषेक और एल्विश के साथ उनकी दोस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है.

India Daily
More Stories