जब लड़के ने जबरदस्ती लगाया था सौम्या के माथे पर सिंदूर


Srishti Srivastava
2023/11/03 07:12:04 IST

एक्टिंग से दूर

    सौम्या भले ही कुछ सालों से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

भयानक हादसे

    सौम्या यूं तो काफी फेमस हैं लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि टीएज में एक्ट्रेस को भयानक हादसों का सामना करना पड़ा था.

ईव-टीजिंग

    दरअसल, सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ईव-टीजिंग की शिकार हो चुकी हैं.

अनजान लड़के

    घटना उज्जैन की है, जब सौम्या रात में घर वापस आ रही थीं तो एक अनजान लड़के ने बाइक रोक कर उनके माथे पर सिंदूर मल दिया.

सिर पर चोट

    सौम्या एक बार जब स्कूल से साइकिल से वापस घर आ रही थी तो एक लड़के ने उन्हें बाइक से ओवरटेक किया और वो गिर गई. इससे उनके सिर पर काफी चोट आई और हड्डी में फ्रैक्चर हो गया.

छेड़ते थे लड़के

    सौम्या न सिर्फ छेड़ते थे बल्कि कभी कट मारते तो कभी दीवारों पर उल्टी चीजें लिखते और चिट्ठियां फेंकते थे.

अंधेरे में बाहर

    इन सब घटनाओं से सौम्या काफी ज्यादा डर गई थीं. वो अकेले और अंधेरे में घर से बाहर निकलने से कतराने लगी थीं.

छोटा शहर

    सौम्या बताती हैं कि छोटे शहरों में लड़के फॉलो बहुत करते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में यही सिखाया है कि लड़की को फॉलो करो, सिंदूर भर दो तो लड़की तुम्हारी हो जाएगी.

More Stories