India Daily Webstory

करोड़पति बने, फिर जिंदगी बदली कैसी? KBC के बड़े विजेता आज क्या कर रहे हैं? 


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2023/12/29 05:12:17 IST
7 करोड़ रुपए तक बढ़ गया है

7 करोड़ रुपए तक बढ़ गया है

    कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में 1 करोड़ का इनाम था, जो अब बढ़कर 7 करोड़ हो गया है!

India Daily
बड़े विजेता

बड़े विजेता

    कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये जीते हैं इस शो में. आइए देखते हैं कुछ बड़े विजेताओं को:

India Daily
7 करोड़पति

7 करोड़पति

    सचिन और सार्थक नरूला भाई ने सीजन 8 में पहली बार 7 करोड़ रुपए जीते थे. मौजूदा समय में ये दोनों बिजनेस कर रहे हैं.

सुशील कुमार (5 करोड़)

    सुशील कुमार ने सीजन 5 में पहली बार 5 करोड़ रुपए जीते थे. आज वे BPSC में टीचर के लिए सिलेक्ट हो चुके हैं.

सुनमीत कौर साहनी

    सीजन 6 में 5 करोड़ रुपए जीतने वाली पहली महिला सुनमीत ने रकम से अपने दोस्तों संग फैशन डिजाइनिंग में अपना खुद का ब्रांड खोल लिया है.

हर्षवर्धन नवाथे

    ये केबीसी के पहले करोड़पति थे. वे यूके में उच्च शिक्षा लेकर एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर कर्मचारी हैं.

ब्रजेश दुबे

    सीजन 2 के 1 करोड़पति पेशेवर इंजीनियर हैं और उनके पिता हॉकी के पूर्व अंपायर हैं.

राहत तसलीम

    सीजन 4 की विजेता ने 1 करोड़ रुपए जीते थे. उन्होंने झारखंड में अपना खुद का गारमेंट बिजनेस किया हुआ है.

मनोज कुमार रैना

    सीजन 5 के 1 करोड़पति एक रेलवे कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा था कि वे जीती गई राशि से कश्मीर में अपनी पैतृक जगह पर घर बनाना चाहते हैं.

More Stories