इस मामले में ऐश्वर्या राय से 10 कदम आगे हैं उनकी भाभी श्रीमा, जीत चुकी हैं ये खास क्राउन


ऐश्वर्या राय बच्चन

    ऐश्वर्या राय बच्चन को भला किसी परिचय की क्या जरूरत है. एक्ट्रेस से जुड़ी अफवाहें भी लोगों को खूब ध्यान खींचती हैं.

Credit: insta/shrimarai

ऐ़श्वर्या की भाभी

    आज हम आपको ऐ़श्वर्या के इकलौते भाई की बीवी के बारे में बताने जा रहे हैं.

Credit: insta/shrimarai

कौन हैं श्रीमा

    ऐश्वर्या के भाई आदित्य ने श्रीमा राय से शादी की है. ऐश्वर्या की तरह ही श्रीमा भी अपनी खूबसूरती की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं.

Credit: insta/shrimarai

सोशल मीडिया

    श्रीमा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.

Credit: insta/shrimarai

क्या करती हैं श्रीमा

    ऐश्वर्या का भाई मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और उनकी भाभी एक फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं.

Credit: insta/shrimarai

मिसेज इंडिया ग्लोब विनर

    दरअसल, श्रीमा पहले एक मॉडल थीं और साल 2009 में उन्होंने मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी जीता है.

Credit: insta/shrimarai

बैंकिंग करियर

    वहीं, शादी के बाद श्रीमा ने अपना बैंकिंग करियर को छोड़ ब्लॉगिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया.

Credit: insta/shrimarai

श्रीमा का जन्म

    भारत के मैंगलोर में जन्मी श्रीमा की परवरिश अमेरिका के फिलाडेफ्लिया में हुई है.

Credit: insta/shrimarai

कहां रहती हैं?

    हालांकि, शादी के बाद श्रीमा और आदित्य मुंबई के बांद्रा में ही रहते हैं और फैमिली फंक्शन में अक्सर बच्चन परिवार के साथ नजर आते हैं.

Credit: insta/shrimarai

View More Web Stories