ग्रीन साड़ी में अपनी हसीन नजाकत दिखाती नजर आईं अदिति भाटिया


अदिति भाटिया

    अदिति भाटिया को कौन नहीं जानता है. एक्ट्रेस ने टीवी से अपनी एक पहचान बनाई है.

Credit: insta/aditi_bhatia4

'ये हैं मोहब्बतें'

    अदिति भाटिया ने सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से अपना नाम कमाया है इस सीरियल में यह रूही के रोल में दिखाई दी थी.

Credit: insta/aditi_bhatia4

सोशल मीडिया पर एक्टिव

    रूही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इन्होंने अभी हाल ही में एक पोस्ट साझा की है.

Credit: insta/aditi_bhatia4

आलिया कश्यप की सगाई

    अदाकारा ने आलिया कश्यप की सगाई में शामिल हुई थी जहां यह ग्रीन कलर की साड़ी में दिखाई दी.

Credit: insta/aditi_bhatia4

बला की खूबसूरत

    इस साड़ी में अदिति बला की खूबसूरत दिख रही है और फैंस भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे है.

Credit: insta/aditi_bhatia4

'गॉर्जियस लुक'

    एक्ट्रेस की तस्वीर पर हर कोई प्यार बरसा रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'गॉर्जियस लुक'

Credit: insta/aditi_bhatia4

ड्रीम गर्ल

    अदिति भाटिया को कई लोग अपनी ड्रीम गर्ल भी मानते है. अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग की छाप फैंस के दिल में छोड़ दी है.

Credit: insta/aditi_bhatia4

बहुत कम उम्र में काम

    अदिति भाटिया ने बहुत कम उम्र से काम करना शुरु कर दिया था. एक्ट्रेस के काम की आज भी चर्चा होती है.

Credit: insta/aditi_bhatia4

6.3 मिलियन फॉलोअर्स

    अदिति भाटिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोअर्स है और हर कोई इन पर जमकर प्यार बरसाता है.

Credit: insta/aditi_bhatia4

View More Web Stories