
इन एक्टर्स ने आजतक नहीं तोड़ी नो किसिंग पॉलिसी
Srishti Srivastava
2023/07/18 16:03:55 IST

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी पर्दे पर किसिंग सीन और इंटीमेट सीन करने से परहेज करती हैं. उन्होंने अपने करियर में अबतक इस नियम को तोड़ा नहीं है.

रवीना टंडन
रवीना की कोशिश रहती है कि उनके सामने कभी कोई ऐसी स्क्रिप्ट न आए, जिसमें उनसे किस करने या इंटीमेट होने के लिए कहा जाए.

सुनील शेट्टी
'अथिया के पापा' सुनील शेट्टी स्क्रीन पर रोमांस से ज्यादा एक्शन सीन करना पसंद करते हैं.

अजय देवगन
अजय देवगन को खास तौर से उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्टर पर्दे पर इंटीमेट सीन करने से हमेशा बचते हैं.

आसीन
आसीन भले ही इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान भी कभी कोई किसिंग सीन के लिए हां नहीं कहा.

तुषार कपूर
तुषार कपूरने भले ही कई सेक्स कॉमेडी फिल्मों में काम किया हो लेकिन एक्टर ने कभी ऑनस्क्रीन किसी एक्ट्रेस को किस नहीं किया है.

रितेश देशमुख
रितेश देशमुख की पॉलिसी कमाल की हैं. एक्टर पर्दे पर किसी एक्ट्रेस को किस नहीं करते लेकिन जब फिल्म उनकी बीवी जेनिलिया के साथ हो तब क्या ही कहना.

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा कई दफा इंटरव्यू में ये बात बोल चुकी हैं कि उन्हें पर्दे पर किस करने और इंटीमेट सीन करने से ऐतराज है.