Bigg Boss से निकलते ही किससे मिलने पहुंचीं अशनूर? Photos


Antima Pal
2025/11/30 18:52:25 IST

तान्या संग हाथापाई पड़ी महंगी

    टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान पहले अशनूर की हाथापाई उनके लिए मुसीबत बन गई.

Credit: x

एक्ट्रेस को सलमान खान ने किया एविक्ट

    सलमान ने तुरंत आते ही अनाउंस किया कि अशनूर को घर से बेघर होना होगा.

Credit: x

लेटेस्ट एपिसोड देख फैंस हुए मायूस

    अशनूर को लेटेस्ट एपिसोड में ही बाहर होते हुए दिखाया गया.

Credit: x

बाहर निकलते ही बजाज संग दिखी अशनूर

    आज यानी संडे को अभिषेक बजाज ने एक पोस्ट शेयर की.

Credit: x

दोनों दिखे काफी खुश

    इसमें उनके साथ अशनूर कौर भी नजर आईं.

Credit: x

अभिषेक ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटोज

    ऐसा लगा जैसे कि उन्हें बस घर से बाहर होने का ही इंतजार था कि वो जल्द से जल्द अपने दोस्त से मिल सकें.

Credit: x

फैंस ने लुटाया प्यार

    हालांकि जब अभिषेक ने ये बात कही तो अशनूर ने कहा कि एक हफ्ता और रुकती तो अच्छा होता.

Credit: x

दोस्त के साथ अशनूर ने की मस्ती

    अभिषेक बजाज ने तीन तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया.

Credit: x

चेहरे पर नजर आई रौनक

    इनमें अशनूर और अभिषेक के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही है.

Credit: x
More Stories