
'आश्रम' की 'पम्मी पहलवान' का जलवा है जनाब! तस्वीरें देखीं क्या?
Srishti Srivastava
2023/07/22 08:47:39 IST

'पम्मी पहलवान'
इस शो के किरदारों को भूलना मुश्किल है. ऐसा ही एक किरदार था 'पम्मी पहलवान' का.

पम्मी का असली नाम
पम्मी के दमदार रोल को आदिति पोहनकर ने निभाया था.

सोशल मीडिया पर एक्टिव
आदिति पोहनकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

लेटेस्ट फोटोशूट
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं.

आदिति की ड्रेस
इन तस्वीरों में आदिति ने मल्टीकलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है.

खूबसूरत मेकअप
इस लुक को उन्होंने खूबसूरत मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया है.

कमाल के पोज
इन तस्वीरों में आदिति के पोज वाकई कमाल के हैं. उनकी हर तस्वीर पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

फैंस का प्यार
आदिति की इन तस्वीरों पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार बरसाया है. इनपर 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मौजूद है.