कसाब को दिलाई थी फांसी, BJP ने दिया टिकट, कौन हैं उज्ज्वल निकम


उज्ज्वल निकम को BJP ने दिया टिकट

    बीजेपी ने वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पूनम महाजन का टिकट काट दिया है.

Credit: Social media

मशहूर सरकारी वकीलों में एक

    सरकारी वकील का मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी वर्षा गायकवाड से होगा. उज्ज्वल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से हैं.

Credit: Social media

हाई प्रोफाइल केस

     उज्ज्वल निकम ने कई हाई प्रोफाइल केस में सरकार की पैरवी की है. लिस्ट में आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर 1993 बम धमाके शामिल हैं.

Credit: Social media

कसाब को दिलाई फांसी

    उज्ज्वल निकम ने 1993 बम धमाके के दोषियों को सजा दिलावाई थी. अजमल कसाब को भी फांसी दिलाने में उनका रोल था.

Credit: Social media

कई अहम केस लड़ चुके हैं

    गुलशन कुमार हत्या मामला हो या फिर प्रमोद महाजन की हत्या इन केस पर वो काम कर चुके हैं.

Credit: Social media

पिता जज थे

    उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ था. उनके पिता जज थे.

Credit: Social media

जलगांव जिला अदालत से शुरू की वकालत

    कानून की पढ़ाई कर के वह जलगांव जिला अदालत में वकालत शुरू की और धीरे-धीरे बड़े केस लड़ने लगे.

Credit: Social media

आतंकवाद से संबंधित केस के मास्टर

    उज्जवल निकम को आतंकवाद से संबंधित केसों का मास्टर कहा जाता है. वो जो केस हाथ में लेते हैं, उसमें गुनहगार बच नहीं पाता है.

Credit: Social media
More Stories