5705 करोड़ की दौलत, ये हैं चौथे चरण के सबसे धनी उम्मीदवार
Gyanendra Sharma
2024/05/13 07:45:55 IST
चौथे चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. 10 राज्यों में केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर वोटिंग है.
Credit: Social mediaकई बड़े चेहरे मैदान में
अखिलेश यादव, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, महुआ मोइत्रा और वाईएस शर्मिला समेत कई बड़े चेहरे मैदान में है.
Credit: Social media476 उम्मीदवार करोड़पति
चौथे चरण में 1,710 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें सबसे ज्यादा 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Credit: Social mediaचंद्रशेखर पेम्मासानी
आंध्रप्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से टीडीपी उम्मीदवार चंद्रशेखर पेम्मासानी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 5,705 करोड़ की संपत्ति है.
Credit: Social mediaकोंडा विश्वेश्वर रेड्डी
तेलंगाना के चेवेल्ला से बीजेपी उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4,568 करोड़ की संपत्ति है.
Credit: Social mediaप्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से टीडीपी उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी के पास 716 करोड़ की संपत्ति है.
Credit: Social mediaअमृता रॉय
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय के पास 554 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Credit: Social media