टूटी-फूटी से बोलने लगेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, फॉलो करें 9 दमदार टिप्स


Reepu Kumari
2024/11/24 23:38:09 IST

1. रोजाना थोड़ा-थोड़ा बोलें

    शुरुआत में गलतियां होना सामान्य है. रोज 5-10 मिनट अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करें. दोस्तों या परिवार के साथ छोटी बातचीत से शुरुआत करें.

Credit: Pinterest

2. नए शब्दों का बैंक बनाएं

    हर दिन 5-10 नए शब्द सीखें और उन्हें वाक्यों में इस्तेमाल करें. नोटबुक या ऐप का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

3. आसान वाक्यों से शुरुआत करें

    जटिल वाक्यों की जगह आसान और छोटे वाक्यों का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

4. मिरर के सामने प्रैक्टिस करें

    आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आईने के सामने खुद से बात करें. यह आपके एक्सप्रेशन और उच्चारण को सुधारने में मदद करेगा.

Credit: Pinterest

5. अंग्रेजी गाने और फिल्में देखें

    फिल्मों और गानों के माध्यम से बोलने का लहजा और शब्द सीखें. सबटाइटल्स का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

6. गलतियों से मत डरें

    गलतियां सीखने का हिस्सा हैं. जितना आप बोलने की कोशिश करेंगे, उतना बेहतर होते जाएंगे.

Credit: Pinterest

7. इंग्लिश न्यूज और किताबें पढ़ें

    समाचार, किताबें और ब्लॉग्स पढ़ें. इससे आपकी शब्दावली और समझ बढ़ेगी.

Credit: Pinterest

8. एक पार्टनर ढूंढें

    ऐसे दोस्त या साथी के साथ प्रैक्टिस करें जो अंग्रेजी में बात करना पसंद करते हों.

Credit: Pinterest

9. ऑनलाइन टूल्स और ऐप्स का इस्तेमाल करें

    ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें जो आपको प्रैक्टिस और सुधारने में मदद कर सकें. उदाहरण: Duolingo, HelloTalk.

Credit: Pinterest
More Stories