CSAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिए CUET एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और मोबाइल OTP की मदद से प्रोफाइल बनानी होगी.
Credit: Pinterest
2. अपनी पर्सनल और स्कूलिंग डिटेल्स ध्यान से भरें
नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी और 10वीं-12वीं के मार्क्स सावधानी से भरें. 10वीं का स्कोर टाई-ब्रेकर में काम आएगा.
Credit: Pinterest
3. CUET स्कोर की जांच जरूर करें
आपका CUET स्कोर CSAS पोर्टल पर ऑटो लोड हो जाएगा. लेकिन एक बार ज़रूर चेक करें कि कहीं कोई गलती तो नहीं है.
Credit: Pinterest
4. डॉक्युमेंट्स अपलोड करते समय रहें अलर्ट
अपनी फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट और आरक्षण कैटेगरी के प्रमाणपत्र साफ फॉर्मेट में (PDF या JPEG) अपलोड करें. धुंधले या गलत दस्तावेज आवेदन रिजेक्ट कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
5. फीस टाइम से भरें, वरना आवेदन अधूरा रहेगा
General/OBC/EWS के लिए ₹250 और SC/ST/PwBD के लिए ₹100 की फीस तय है. स्पोर्ट्स और को-करिकुलर कोटा के लिए अतिरिक्त ₹400 देने होंगे.
Credit: Pinterest
6. चॉइस फिलिंग है असली गेम-चेंजर
CUET रिजल्ट आने के बाद कोर्स और कॉलेज की पसंद भरनी होगी. सोच-समझकर ऑप्शन चुनें क्योंकि यहीं से सीट तय होगी.
Credit: Pinterest
7. सीट अलॉटमेंट में गलती की कोई जगह नहीं
आपकी कैटेगरी, स्कोर और चॉइस के अनुसार सीट अलॉट होगी. मिली हुई सीट को समय पर स्वीकार न किया तो मौका हाथ से निकल सकता है.
Credit: Pinterest
8. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और कन्फर्मेशन जरूरी स्टेप
सीट स्वीकार करने के बाद जरूरी डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फीस भरनी होगी, तभी एडमिशन कन्फर्म माना जाएगा.
Credit: Pinterest
9. पूरा प्रोसेस ऑनलाइन, लेकिन सतर्क रहना जरूरी
डीयू एडमिशन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है, लेकिन हर स्टेप पर अलर्ट रहना ज़रूरी है. समय पर सभी काम करें ताकि कोई मौका न चूके.