छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं -12वीं सेकेंड मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी


Reepu Kumari
2025/06/11 10:03:09 IST

सेकेंड मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की सेकेंड मेन परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है.

Credit: Pinterest

कौन दे सकते हैं परीक्षा?

    जो छात्र मुख्य परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

कब से शुरू होगी परीक्षा?

    परीक्षा 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन से शुरू होंगी.

Credit: Pinterest

10वीं की पहली परीक्षा कौन-सी?

    कक्षा 10वीं का पहला पेपर 2 जुलाई को हिंदी का होगा.

Credit: Pinterest

12वीं का पहला पेपर क्या है?

    कक्षा 12वीं की शुरुआत भी हिंदी विषय की परीक्षा से होगी.

Credit: Pinterest

अंतिम पेपर कब और कौन-सा? (10वीं)

    10वीं की अंतिम परीक्षा 16 जुलाई को संस्कृत विषय की होगी.

Credit: Pinterest

अंतिम पेपर कब और कौन-सा? (12वीं)

    12वीं का आखिरी पेपर 16 जुलाई को Political Science, Chemistry, Horticulture आदि विषयों का होगा.

Credit: Pinterest

परीक्षा की शिफ्ट और टाइमिंग

    सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में होंगी. टाइमिंग: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक.

Credit: Pinterest

ऑफिशियल वेबसाइट से पाएं जानकारी

    डेटशीट और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए विजिट करें: www.cgbse.nic.in

Credit: Pinterest
More Stories