5 मेड-इन-इंडिया एसयूवी, टाटा कर्व जितनी है सुरक्षित, जानें कीमत
Reepu Kumari
2025/05/23 14:31:20 IST
टाटा कर्व
टाटा कर्व को BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसने वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 में से 29.50 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 43.66 अंक हासिल किए.
Credit: Pinterestटाटा कर्व कीमत
यह छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल से लैस है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestमहिंद्रा XEV 9e
महिंद्रा XEV 9e को BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 32 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं.
Credit: Pinterestमहिंद्रा XEV 9e कीमत
यह सात एयरबैग और लेवल ADAS सुविधाओं से लैस है. महिंद्रा XEV 9e की कीमत 22.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestस्कोडा काइलाक कीमत
स्कोडा काइलैक ने BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार हासिल किया. इसने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक हासिल किए.
Credit: Pinterestस्कोडा काइलाक कीमत
इस SUV में छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल और रोलओवर प्रोटेक्शन है. स्कोडा काइलैक की कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Credit: Pinterest सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोएन बेसाल्ट ने BNCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की. इसे वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 में से 26.19 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में कुल 49 में से 35.90 अंक मिले.
Credit: Pinterestसिट्रोएन बेसाल्ट कीमत
सिट्रोएन बेसाल्ट में सुरक्षा सुविधाओं का एक व्यापक सेट है, जिसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम शामिल हैं. यह 8.25 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestकिआ सिरोस
किआ सिरोस ने BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जिसमें वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 में से 30.21 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 44.42 अंक मिले हैं.
Credit: Pinterestकिआ सिरोस कीमत
इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 2 ADAS दिया गया है. किआ सिरोस की शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestमहिंद्रा थार ROXX
महिंद्रा थार ROXX को BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसने वयस्क यात्री सुरक्षा में 32 में से 31.09 अंक और बाल यात्री सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं.
Credit: Pinterestमहिंद्रा थार ROXX कीमत
इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS का एक सेट है. आप इसे 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Credit: Pinterest