क्यों बनारस का गंगा जल नहीं लाया जाता है घर?
Babli Rautela
2024/11/04 08:11:10 IST
मोक्ष का द्वार
भगवान शिव की नगरी काशी यानी बनारस को मोक्ष का द्वार भी कहा जाता है.
Credit: Pinterestजन्म-मरण के चक्र से मुक्ति
मान्यता है कि काशी में प्राण त्यागने से इंसान को जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है. इसलिए रोजाना हजारों लोग काशी के मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार के लिए आते हैं.
Credit: Pinterestबनारस का गंगा जल
लेकिन काशी से गंगाजल लाना शुभ नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि बनारस से गंगा जल घर नहीं लाना चाहिए.
Credit: Pinterestचिता को किया जाता है विसर्जित
ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां गंगा किनारे मृतक की चिता को जलाकर उनकी राख को यहीं गंगा में विसर्जित किया जाता है.
Credit: Pinterestपानी में मृतक आत्मा के अंग
ऐसे में अगर आप इस गंगाजल को घर ले जाते हैं, तो उस पानी में मृतक आत्मा के अंग, राख आ जाते हैं.
Credit: Pinterestमृतक की आत्मा को नहीं मिलता मोक्ष
इस गंगाजल को घर लाने से उस मृतक का मृत्यु और पुनर्जन्म का चक्र बाधित हो जाता है, जिसके बाद मृतक की आत्मा को पूरी तरह से मोक्ष नहीं मिलता
Credit: Pinterestमहापाप
ऐसे में काशी के जीवमात्र को उनके मोक्ष के अधिकार से वंचित करना महापाप माना जाता है.
Credit: Pinterestपाप का भोगी
इसलिए हमें भूलकर भी काशी से गंगाजल घर लाकर पाप का भोगी बनने से बचना चाहिए.
Credit: Pinterest