भगवान को भोग लगाते वक्त करें इस मंत्र का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना!
मंत्रों का करें जाप
भगवान को भोग लगाते समय कुछ खास मंत्रों का अवश्य ही जाप करना चाहिए. इससे भगवान आपका भोग स्वीकार कर लेते हैं.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
इस तरह लगाना चाहिए भोग
हर देवी-देवता को अलग-अलग तरह का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही भोग लगाने का तरीका भी अलग-अलग होता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
भगवान विष्णु को ये भोग लगाएं
भगवान विष्णु को खीर या सूजी के हलवे का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही भोग में तुलसी का पत्ता रखकर ही भगवान को भोग लगाना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
भगवान शिव को लगाएं ये भोग
भगवान शिव को भांग, धतूरा, पंचामृत का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही माता पार्वती को खीर का भोग लगाना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
सात्विक हो भोग
भगवान को जो भी भोग लगाएं, उसमें सात्विकता का अवश्य ख्याल रखें. भगवान के भोग में प्याज-लहसुन या अन्य तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
जूठा भोग
प्रसान को चखने के बाद भोग नहीं लगाना चाहिए. भगवान के लिए पहले ही अलग से भोग निकालकर रख देना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
इस मंत्र का करें जाप
भगवान को भोग लगाते समय कुछ इस खास मंत्र का अवश्य जाप करें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
यह है मंत्र
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर।।
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels_______________pexels
View More Web Stories