India Daily Webstory

कालष्टमी आज, राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2024/02/02 08:32:29 IST
मेष राशि

मेष राशि

    मेष राशि के जातकों को काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी पर लाल मिर्च, मसूर की दाल और गुड़ का दान करना चाहिए.

India Daily
Credit: google
वृषभ राशि

वृषभ राशि

    कालाष्टमी पर वृषभ राशि के जातकों को चीनी, नमक, आटा, दूध, सूजी आदि चीजों का दान करना चाहिए.

India Daily
Credit: google
मिथुन राशि

मिथुन राशि

    मिथुन राशि के जातकों को कालाष्टमी पर साबुत मूंग, हरी सब्जियां, मौसमी हरे फल आदि का दान करना चाहिए.

India Daily
Credit: google
कर्क राशि

कर्क राशि

    कालाष्टमी पर कर्क राशि के जातकों को चावल, चीनी, दूध आदि का दान करना चाहिए. इस दिन आप खीर बनाकर भी किसी जरूरतमंद को खिला सकते हैं.

India Daily
Credit: google
सिंह राशि

सिंह राशि

    सिंह राशि के जातकों को कालाष्टमी की तिथि पर गुड़, शहद और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए.

India Daily
Credit: google
कन्या राशि

कन्या राशि

    कालाष्टमी पर कन्या राशि के जातकों को शादीशुदा महिलाओं को हरी चूड़ियां देनी चाहिए. इसके साथ ही गौशाला में चारे के लिए आप पैसे भी दे सकते हैं.

India Daily
Credit: google
तुला राशि

तुला राशि

    तुला राशि के जातकों को काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी तिथि के दिन गरीबों को सफेद कपड़े का दान करना चाहिए.

India Daily
Credit: google
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि

    कालाष्टमी पर वृश्चिक राशि के जातकों को काल भैरव देव को लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए और मंदिर परिसर में मौजूद लोगों में बांट देना चाहिए.

India Daily
Credit: google
धनु राशि

धनु राशि

    धनु राशि के जातकों को कालाष्टमी पर पीले रंग के फल, बेसन, चने की दाल आदि का दान करना चाहिए.

India Daily
Credit: google

मकर राशि

    मकर राशि के लोगों को कालाष्टमी की तिथि पर साबुत उड़द, कंबल और काले रंग के कपड़े का दान करना चाहिए.

Credit: google

कुंभ राशि

    कुंभ राशि के जातकों को काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी पर चमड़े के जूते-चप्पल का दान करना चाहिए.

Credit: google

मीन राशि

    मीन राशि के लोगों को काल भैरव देव को प्रसन्न करने के लिए कालाष्टमी पर पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में मंदिर परिसर में बांटें. केसर युक्त दूध भक्तों को बांटना चाहिए.

Credit: google
More Stories