तिजोरी में इस पेड़ की जड़ रखने से कभी खत्म नहीं होगा पैसा!


Babli Rautela
2024/11/06 11:27:15 IST

नहीं टिकता पैसा

    कुछ लोग के बेहद मेहनत करने के बाद भी उनके पास पैसा कभी टिकता नहीं है. ऐसे में अपने घर में कुछ शुभ चीजें रख कर आप इसे ठीक कर सकते है.

Credit: Pinterest

पेड़ की जड़

    अगर आप भी उनमें से हैं जो कंगाली से परेशान हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आपको किस पेड़ की जड़ अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए.

Credit: Pinterest

तुलसी की जड़

    आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए घर में तुलसी की जड़ रखनी चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आस पास नहीं आती.

Credit: Pinterest

धनलाभ

    मान्यता है कि घर की तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से घर में धन आगमन होता है.

Credit: Pinterest

मुख्य द्वार पर रखें तुलसी की जड़

    इसके अलावा, आप घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांध सकते हैं इससे बुरी नजरों का घर में प्रवेश नहीं होता है.

Credit: Pinterest

जीवन में तरक्की

    तुलसी की जड़ को घर की तिजोरी में रखने से लक्ष्मी मां का वास होता है, और जीवन में तरक्की होती है.

Credit: Pinterest

ग्रह दोष से मुक्ति

    वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, तुलसी की जड़ धन आकर्षित करती है और ग्रह दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाती है.

Credit: Pinterest
More Stories