महाअष्टमी पर इन राशियों पर जमकर बरसेगा माता का आशीर्वाद


Km Jaya
2025/09/29 12:38:46 IST

महाअष्टमी का महत्व

    30 सितंबर 2025 को महाअष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन मां महागौरी की उपासना और कन्या पूजन का विशेष महत्व है.

Credit: Pinterest

भद्र राजयोग का निर्माण

    महाअष्टमी के दिन सूर्य-बुध की युति और बुध की अपनी राशि में स्थिति से भद्र राजयोग बन रहा है. यह योग सफलता और सम्मान दिलाने वाला है.

Credit: Pinterest

सौर्य-यम संयोग से नवपंचम योग

    सूर्य-यम के संयोग से नवपंचम योग बन रहा है, जो निर्णय लेने और नए कार्य आरंभ करने के लिए शुभ है.

Credit: Pinterest

शुक्र-गुरु संयोग से अर्धकेंद्र योग

    शुक्र और गुरु के संयोग से अर्धकेंद्र योग बन रहा है, जो धन लाभ और पारिवारिक खुशियों के लिए अच्छा माना जाता है.

Credit: Pinterest

शोभन योग का निर्माण

    महाअष्टमी पर शोभन योग भी बन रहा है, जो सामाजिक सम्मान और सुख-समृद्धि में वृद्धि करेगा.

Credit: Pinterest

मेष राशि

    मेष राशि वालों के लिए यह दिन आत्मविश्वास और करियर में तरक्की लाएगा. लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे.

Credit: Pinterest

वृषभ राशि

    वृषभ राशि के जातकों के लिए पैसों से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. निवेश के लिए समय शुभ है और घर-परिवार में खुशहाली रहेगी.

Credit: Pinterest

कन्या राशि

    कन्या राशि वालों के लिए नए अवसर और संबंध बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सम्मान मिलने के योग हैं.

Credit: Pinterest

मकर राशि

    मकर राशि वालों के जीवन में महाअष्टमी से खुशियों की नई लहर आएगी. अटके पैसे वापस मिलने और व्यापार में लाभ होने के संकेत हैं.

Credit: Pinterest

कुंभ राशि

    कुंभ राशि के जातकों को मां महागौरी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. मनोकामनाएं पूरी होंगी और शुभ कार्य आरंभ करने का समय है.

Credit: Pinterest
More Stories