बसंत पंचमी आज, शेयर करें सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं
1. सरस्वती पूजा की पहली शुभकामना
आज सरस्वती पूजा का शुभ दिन आया है,
ज्ञान और बुद्धि का अनमोल उपहार लाया है.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. बसंत और खुशियों का संदेश
सर्दी विदा हो, वसंत मुस्काए,
मां सरस्वती का आशीष पाएं.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
3. पीली धरती और ज्ञान का उजास
पीली चादर ओढ़े धरा मुस्काए,
मां सरस्वती का आशीष बरसाए.
हैप्पी वसंत पंचमी.
4. ज्ञान दीप से रोशन जीवन
बसंत की बयार खुशियां लाए,
मां सरस्वती सब पर कृपा बरसाएं.
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
5. बसंती बयार का मंगल संदेश
ज्ञान और कला का हो उजियारा,
मां सरस्वती का आशीष मिले प्यारा.
शुभ वसंत पंचमी.
6. वीणा की मधुर धुन
हर मन में उमंग, हर दिल में रंग,
मां सरस्वती का आशीर्वाद रहे संग.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
7. फूलों की खुशबू और ज्ञान
बसंती फूलों की खुशबू महकाए,
सरस्वती मां का आशीष साथ आए.
शुभ बसंत पंचमी.
8. घर-घर ज्ञान का प्रकाश
ज्ञान और खुशियों से रोशन हो घर,
मां सरस्वती की कृपा रहे हर पल.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
9. सफलता और विद्या का आशीर्वाद
ज्ञान की ज्योति से जगमगाए जीवन,
सरस्वती मां का आशीर्वाद रहे हर क्षण.
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.