सावन का दूसरा सोमवार आज, इन 2 चीजों से करें महादेव की पूजा
Yogita Tyagi
2025/07/21 09:40:06 IST
सावन का दूसरा सोमवार
21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है, आज सुबह भगवान शिव का जलाभिषेक करने से विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं.
Credit: Pinterest ऐसे करें पूजा
पूजा से पहले स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें और शिवलिंग की स्थापना करें. फिर जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें.
Credit: Pinterest शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
शिवलिंग पर बेलपत्र, चंदन, काला तिल, धतूरा और गन्ने का रस चढ़ाना शुभ होता है
ये वस्तुएं भगवान शिव को अत्यंत प्रिय मानी जाती हैं
Credit: Pinterest इस मंत्र का जाप करें
ॐ नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप पूजा के दौरान करें। मंत्र उच्चारण से मन को शांति और शिव कृपा मिलती है।
Credit: Pinterest इस मंत्र का जाप करें
ॐ नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप पूजा के दौरान करें. मंत्र उच्चारण से मन को शांति और शिव कृपा मिलती है.
Credit: Pinterest सावन सोमवार का व्रत जरूर रखें
सावन सोमवार का व्रत रखने से पुण्य मिलता है और इच्छाएं पूरी होती हैं. शिव व्रत विशेष रूप से विवाह, संतान और सुख की प्राप्ति के लिए किया जाता है.
Credit: Pinterest शिव पुराण का पाठ करें
इस दिन शिव पुराण का पाठ करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. कथा सुनने और सुनाने से पापों का नाश होता है.
Credit: Pinterest दान-पुण्य करें
दान-पुण्य करें
दान-पुण्य करना भी सावन सोमवार के दिन अत्यंत फलदायी माना जाता है. गरीबों को भोजन और वस्त्र दान करना पुण्यदायी होता है.
Credit: Pinterest फलों का भोग लगाएं
शिव जी को सेब, अमरूद, बेर और केला जैसे फल चढ़ाएं. ये फल भगवान शिव को प्रिय होते हैं और भक्ति को स्वीकार करते हैं.
Credit: Pinterest इन चीजों को न चढ़ाएं
तुलसी, शंख जल, सिंदूर, हल्दी और केतकी के फूल चढ़ाना वर्जित है. ऐसी चीजें शिव पूजा में दोष उत्पन्न कर सकती हैं.
Credit: Pinterest ये फूल होते हैं शिव के प्रिय
शिव जी को शमी, कनेर, धतूरा, बेला और गुलाब जैसे फूल चढ़ाएं. ये फूल शिव को प्रसन्न करते हैं, लेकिन केवड़ा, कमल और जूही वर्जित हैं.
Credit: Pinterest