इन 17 दिव्य आभूषणों को रामलला ने किया है धारण, जानें खासियत


Gyanendra Tiwari
2024/01/23 10:04:18 IST

प्राण प्रतिष्ठा

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. प्रभु 17 दिव्य आभूषणों के साथ विराजमान हो गए हैं.

मुकुट और कुंडल

    प्रभु ने सिर पर मुकुट धारण किया है. इसे माणिक्य, पन्ना और हीरों से अलंकृत किया गया है. वहीं, कान पर प्रभु ने उसी डिजाइन के कुंडल धारण किए हैं.

पादिक और वैजयंती

    प्रभु ने कण्ठ से नीचे तथा नाभि कमल के ऊपर धारण कर रखा है. साथ ही प्रभु ने सोने से निर्मित हार की वैजयन्ती माला धारण कर रखी है.

करधनी और भुजबंध

    प्रभु ने कमर में सोने से निर्मित करधनी पहन रखी है. इसके साथ दोनों भुजाओं में स्वर्ण और रत्न जड़ित भुजबंध धारण किए हैं.

कण्ठा और कौस्तुभ मणि

    भगवान राम ने गले में अर्द्धचन्द्राकार रत्नों से जड़ित कण्ठा पहने हुए हैं. जबकि हृदय में कौस्तुभ मणि धारण किए हुए हैं.

कंगन और मुद्रिका

    प्रभु ने दोनों हाथों में रत्नजड़ित सुंदर कंगन और अंगुलियों में रत्नजड़ित मुद्रिकाएं धारण किए हुए हैं.

पैजनियां

    प्रभु ने पैरों में स्वर्ण की पैजनियां पहन रखी है.

धनुष और वनमाला

    प्रभु ने बाएं हाथ में धनुष और दाहिने हाथ में सोने का बाण धारण किया हुआ है. साथ ही साथ गले में रंग-बिरंगे फूलों की आकृतियों वाली वनमाला पहन रखी है.

मस्तक और चरण में क्या?

    मंगल-तिलक हीरे और माणिक्य से सजाया गया है. वहीं, चरणों में कमल रूपी स्वर्ण माला सुसज्जित है.

खिलौने के साथ प्रभामण्डल पर स्वर्ण

    प्रभु के सम्मुख खेलने के लिए चांदी से निर्मित खिलौने और प्रभामण्डल पर स्वर्ण का छत्र लगा हुआ है.

More Stories